Fraud of 13 lakh rupees with government teacher: शिवपुरी। जिले के करैरा की महुअर कॉलोनी निवासी एक शासकीय शिक्षक के साथ 13 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने शिक्षक के मोबाइल नंबर की सिम को बंद कर दिया, ताकि बैंक खाते में से निकलने वाले पैसों का कोई संदेश शिक्षक के पास न आ सके। 13 दिन में हर दिन एक एक लाख रुपए कर ठगों ने खाते में मौजूद 13 लाख 55 हजार रुपए में से 13 लाख रुपए पार कर दिए। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित शिक्षक से आवेदन लेकर एफआइआर दर्ज की है, लेकिन अभी तक ठग बेसुराग हैं।
पीड़ित शिक्षक उदय नारायण शर्मा ग्राम पंचायत खड़ीचा में पदस्थ है। शिक्षक ने बताया कि उनके पास एक फोन आया था कि आपका एटीएम बंद होने वाला है, एटीएम बदलना है। इसको लेकर घर पर एक युवक भी आया, लेकिन वह युवक को घर पर नहीं मिले। इसके बाद एक अप्रैल को उनके मोबाइल में मौजूद सिम अचानक बंद हो गई। शिक्षक ने बताया कि वह सिम को चालू कराने व नौकरी करने में व्यस्त रहे। इधर उनके बैंक खाते से 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के बीच यूपीआई के माध्यम से 13 लाख रूपये निकल गए। जब बैंक खाते की जानकारी मिली तो वह सीधे पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की, जिसके पुलिस ने मामले में केस दर्ज तो कर लिया, लेकिन अभी तक ठगों का कोई सुराग नहीं लगा है।
शिक्षक ने बताया कि उनकी चार बेटियां है। बड़ी बेटी की शादी तय हो गई है। इसलिए उन्होंने बैंक से 8 लाख रुपए का लोन लिया था। इसके अलावा उनके खाते में कुछ रुपये पहले से पड़े थे। अब शिक्षक को यह चिंता सता रही है कि बेटी की शादी कैसे करूंगा। शिक्षक ने बताया कि सिम बंद होने से पूर्व कोई व्यक्ति उनके घर पर बैंक का कर्मचारी बनकर दो बार एटीएम बदलने के लिए आया था। चूंकि मैं ड्यूटी पर था, इसलिए वह बिना मुझसे मिले चला गया, जबकि मेरा एटीएम चालू रहा। हालांकि शिक्षक के घर आने वाले युवक का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और वह फुटेज पुलिस को दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस उसकी पड़ताल नहीं कर पाई है।
शिक्षक ने बताया कि उनकी सिम आइडिया कंपनी की थी, लेकिन उसको ठगों ने पोर्ट करा कर जिओ कंपनी में बदल दिया। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया कि फ्रॉड के मामले में साइबर सेल टीम द्वारा जांच की जा रही है। बहुत जल्दी मामले को ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा, वहीं पुलिस अधीक्षक ने आमजन को मैसेज दिया है कि अपने बैंक खातों संबंधी गोपनीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं देना चाहिए। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: