Police arrested four miscreants trying to rob a bus: शिवपुरी। शहर की कोतवाली फिजिकल व देहात थाना पुलिस ने मिलकर एसएएफ की 18वीं बटालियन के पास चार शातिर बदमाशों को बस लूटने की साजिश बनाते हुए पकड़ने की कार्रवाई की है। हालांकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पकड़े गए चारों बदमाश उत्तराखंड के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, एसपी रघुवंश सिंह को सूचना मिली कि एसएएफ बटालियन के पास कुछ बदमाश कोई वारदात करने की नियत से बैठे हुए हैं।
सूचना मिलने पर एसपी ने कोतवाली टीआई फिजिकल थाना प्रभारी व देहात थाना टीआई को बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा व कारतूस एक फरसा और एक सरिया बरामद किया है। बताया जा रहा है कि चारों बदमाश उत्तराखंड के निवासी हैं।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 1 मई को फिजिकल थाना क्षेत्र स्थित धर्मवीर की कोठी के पास एक नर्स राजाबेटी दादोलिया के साथ सम्मोहित कर ठगी करते हुए, उसके पास से एक मोबाइल नगदी व सोने चांदी के जेवरात ले गए थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में गया पूरा माल भी बरामद कर लिया है । बता दें कि इन बदमाशों ने 2 मई को गुना शहर में भी बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया था, वहीं पुलिस अन्य घटनाओं के बारे में पता करने में लगी है। IBC24 वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें