शिवपुरी। पति के इंतजार में सड़क पर खड़ी महिला को दो अनजान बाइक सवार युवकों ने लिफ्ट दी। लिफ्ट देने वाले युवकों ने उसे उसके ठिकाने पर छोड़ने की जगह परिचित के खेत में लेकर पहुंचे और उसके साथ गैंग रेप किया। इस बीच खेत का मालिक भी वहां आ गया तो दो आरोपियों ने उससे 300 रुपए वसूले। इसके बाद उसने भी दुष्कर्म किया। इस बीच खेत मालिक का एक साथी मौके पर निगरानी करता रहा। बाद में आरोपी महिला को वही छोड़कर भाग गए, इसके साथ ही वे उससे 500 रुपए और मोबाइल भी लूटकर ले गए। घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।
बदरवास थाना टीआई सुनील खेमरिया ने बताया, कि 20 साल की विवाहित ने सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदरवास की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि वह बीती शाम 7:30 बजे घुरवार रोड पर अपने पति का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो युवक अरबाज खां और छोटू चंदेल आए। दोनों ने पूछा कि कहां जाना है। पीड़िता ने कहा कि अखाई नदी तक जाना है तो दोनों ने मदद के नाम पर लिफ्ट देने की बात कही। इसके बाद पीड़िता बाइक पर पीछे बैठ गई।
बाइक सवार अरबाज और छोटू महिला को बिजरौनी से दो किमी आगे विक्रम किरार के खेत पर ले गए। वहीं ,पहले दो आरोपियों ने महिला के साथ रेप किया उसके बाद खेत मालिक ने भी महिला के साथ बलात्कार किया, जबकि खेत मालिक का एक साथी उनकी निगरानी करता रहा। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने चारो आरोपियो पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
3 hours agoमप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
4 hours ago