शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कूड गांव से दबंगई का एक वीडियो सामने आया है, जहां अपनी जमीन जोतने गए किसान और उसके भाइयों के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। वीडियो सामने आने के बाद दिनारा पुलिस ने किसान की शिकायत पर आरोपी पिता और उसके तीनों बेटों पर मामला दर्ज कर किया है।
पीड़ित चरण सिंह ने बताया कि गांव में हमारे खेत के सामने अशमत यादव और उसके तीन बेटों के घर हैं। यह हमारे खेतों में घरों का कचरा फेंकते है और हमारे खेत पर कब्जा करना चाहते हैं। बीती शाम में अपने खेत पर मूंगफली की बुवाई कर रहा था। तभी अशमत यादव और उसके तीन बेटे अंकुश यादव, शिवम यादव, अमित यादव लाठिया लेकर आए और सामने से मेरे चलते हुए ट्रैक्टर का रास्ता रोककर खड़े हो गए।
पीड़ित ने बताया कि जब मैंने व मेरे भाई यशपाल यादव, चचेरे भाई साहिल यादव और हर्ष यादव ने उनसे कहा कि हमारे ट्रैक्टर को क्यों रोक लिया, तो उनका कहना था कि तुम यहां पर जुताई नहीं करोगे। हमने कहा कि हमारे खेत है हम जुताई करेंगे। इसी बात से अशमत और उसके तीनों बेटों ने हमारे साथ लाठी और डंडों से जमकर मारपीट कर दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हमारी जान बचाई तब जाकर शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
New Year 2025: भगवान के आशीर्वाद से नए साल की…
3 hours agoIPS promotion list: नए साल से पहले 9 IPS अफसरों…
13 hours ago