शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजन शव लेकर कोलारस थाने पहुंचे, जहां बैरसिया गांव में रहने वाली एक महिला व उसके पति पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर की किस्त चुकाने के लिए मांगे थे दो लाख रुपये
कोलारस कस्बे के रहने वाले 35 साल के अखिलेश प्रजापति ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया अखिलेश को बैरसिया गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। महिला अखिलेश को अपने साथ भगा कर भी ले जा चुकी है। महिला ने अखिलेश से दो लाख रुपये की मांग ट्रैक्टर की किस्त व खेती के लिए की थी। परिजनों के अनुसार महिला का पति अखिलेश को कुछ दिनों से अपने साथ ले जा रहा था और रात- रातभर शराब पिलाता था। एक दिन पूर्व महिला के पति व अखिलेश के बीच विवाद भी हो गया था, जिसमें अखिलेश पर महिला के पति ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था।
ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या
लगातार महिला द्वारा ब्लैकमेल करने के चलते अखिलेश ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि अखिलेश की पत्नी की मौत भी तीन साल पहले इसी महिला की वजह से हुई थी। कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि मृतक अखिलेश के सीडीआर और कॉल डिटेल निकलवा कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
5 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
7 hours ago