Elephants will now monitor tigers in Madhav National Park

Madhav National Park News: ईलू के बाद अब हाथियों से होगी बाघों की निगरानी, इस वजह से लिया गया फैसला

ईलू के बाद अब हाथियों से होगी बाघों की निगरानी, इस वजह से लिया गया फैसला Elephants will now monitor tigers in Madhav National Park

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2023 / 04:12 PM IST
,
Published Date: April 9, 2023 4:11 pm IST

शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क में छोड़े गए तीन बाघो की मॉनिटरिंग के लिए दो हाथी लाए गए हैं। लंबी दूरी तय करके आए नर व मादा हाथियों ने बलारपुर मंदिर के पास काफी देर तक अपनी प्यास नल के पानी से बुझाई। माधव नेशनल पार्क के सीसीएफ ने बताया कि हाथी पर बैठकर ही टाइगर के पास जाया जा सकता है।

Read more: जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 दिन पहले इस मामले में मिली थी 20 साल की सजा 

माधव नेशनल पार्क के अंदर पहाड़ियां व बियावान जंगल होने की वजह से टाइगरों की मॉनिटरिंग करने वाली टीम को टावर की समस्या आ रही है। ऐसे में टाइगर की लोकेशन मिलना मुश्किल होने की वजह से अब उनकी निगरानी हाथी पर बैठकर नेशनल पार्क के कर्मचारी दूरबीन लेकर करेंगे। अब पार्क कर्मचारी अपना कॉलर ट्रैकिंग सिस्टम लेकर हाथी के ऊपर बैठेंगे तथा उसकी लोकेशन पर पहुंच कर उसकी गतिविधियों को देखकर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers