Sharabi Video Viral : शिवपुरी। शिवपुरी जिले के भोंती कस्बे मे एक शराबी बिजली के खम्बे पर लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। गनीमत रही की जिस वक़्त शराबी बिजली के खम्बे पर चढ़ा उस वक़्त बिजली सप्लाई बंद थी। जिससे युवक की जान बच गई इसके बाद भौती पुलिस ने शराबी के नीचे उतरने तक कस्बे की बिजली सप्लाई बंद ही रहने दिया।
Sharabi Video Viral : जानकारी के मुताबिक दोपहर केदार पुत्र नाथूराम कोली (35) वर्ष नशे में धुत होकर बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया शराबी युवक करीब डेढ़ घंटे तक बिजली के खंभे पर चढ़ा रहा। भोंती पुलिस ने मशक्कत की बात शराबी युवा को जैसे तैसे बिजली के खंभे से नीचे उतारा। युवक ने शराब के नशे में धुत होकर हंगामा किया। इसके चलते युवा के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Follow us on your favorite platform:
मध्यप्रदेश के विदिशा में 50 रुपए को लेकर हुए विवाद…
11 hours agoBhopal News : 11वीं के छात्र की ट्रेन से कटकर…
12 hours agoUmang Singhar on CM Mohan Yadav : आजतक पूरा नहीं…
12 hours ago