Shivpuri Crime News: शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सरपंच परिवार पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें 1 की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी रखा है।
सीहोर थाना क्षेत्र की यह घटना बता जा रही है, जहां एक सरपंच परिवार पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि, जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। कांकर पंचायत के सरपंच राजा भैया गुर्जर ने बताया कि, गांव के माखन राजपूत से उनका खेत की मेढ़ और रास्तों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। साल 2011 और 2018 में भी माखन राजपूत ने उनके और उनके परिवार पर हमला किया था।
सरपंच ने बताया कि शुक्रवार शाम जब वो अपने भाई वीरेन्द्र गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, भतीजा हरिओम गुर्जर, मौसा राधाकृष्ण गुर्जर उनका बेटा सतेंद्र गुर्जर खेत पर थे। तभी हमलावरों ने जान से खत्म करने की बात कहते हुए उनके ऊपर लाठियों से हमला कर दिया। हमलावरों में माखन, शिवम्, हरेन्द्र, हीरेन्द्र, राजवीर, शिवराज, निहाल और अभिषेक राजपूत शामिल थे।
सरपंच गुर्जर ने बताया कि वो और उनके भाई वीरेन्द्र तो वहां से भागकर बाहर निकल गए, लेकिन उनके मौसा राधाकृष्ण, भतीजा हरिओम, भाई अभिषेक और राधाकृष्ण के बेटे सतेंद्र को हमलावरों ने पकड़ लिया और लाठियों से बुरी तरह पीटा। जब उन्हें लगा की उनकी मौत हो गई है तो छोड़कर भाग गए। इस दौरान मौसा राधाकृष्ण की मौत हो गई, वो खाद लेने अपने बेटे के साथ गांव आए थे। सीहोर थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने बताया कि माखन राजपूत समेत 18 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
CM Dr. Mohan Yadav Visit Japan : जापान दौरे पर…
2 hours ago