शिवपुरी। शहर के चिंताहरण मंदिर क्षेत्र में देर रात एक शादी समारोह में करीब 15 फीट का मगरमच्छ घुस आया। मगरमच्छ को देख शादी वाले घर के युवकों ने मगरमच्छ को पकड़ कर खूंटे से बांध दिया। इसके बाद फारेस्ट कर्मियों के नहीं आने पर उसे वापस तालाब में ही छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार देर रात चिंताहरण मंदिर के सामने रहने वाले एक केवट परिवार में शादी समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। करीब दो सैकड़ा मेहमान समारोह में शिरकत करने आए थे और शादी की दावत चल रही थी। इसी दौरान पास ही स्थित जाधव सागर तालाब से लगभग 15 फीट का मगरमच्छ घर में घुस आया।
मगरमच्छ को देख मेहमानों में जब भगदड़ मची तो परिवार के युवकों ने मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी से खंटे से बांध दिया। इसके बाद फारेस्ट विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई परंतु जब दो से तीन घंटे तक कोई फारेस्टकर्मी वहां नहीं पहुंचा तो दावत का कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवकों ने मगरमच्छ को वापस तालाब में ही छोड़ दिया । हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी इनके घर पर मगरमच्छ निकला था जिसे घर के आंगन में बांध दिया था। IBC24 वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
3 hours agoCM Janata Darbar: नए साल में इस दिन से जनता…
3 hours ago