Murder of husband who is becoming a hindrance in wife’s love affair: शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने बीते दिनों बांसखेड़ी के पास हुए अंधे कत्ल के मामले को ट्रेस करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर उसकी मौसी के लड़के के इशारे पर 4 लोगों ने सिर कुचलकर की थी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि 17 अप्रैल को बांसखेड़ी रोड पर किनारे एक युवक का शव सिर कुचली हालत में मिला था। चेहरा स्पष्ट न होने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई । 2 दिन बाद मृतक के परिजन उसे तलाशते हुए देहात थाने पहुंचे और शव की पहचान रविंद्र जाटव के रूप में हुई।
पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल और सीडीआर निकाली तो उसमें पता चला की मौत से पूर्व रविंद्र की आखिरी बात पवन से हुई थी। पुलिस ने पवन को राउंडअप कर जब पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने रविंद्र को शराब के नशे में धुत करने के बाद सिर पर पत्थर पटक कर मार दिया था। श्यामलाल मृतक रविंद्र की मौसी का लड़का है। श्यामलाल का काफी सालों से रविंद्र के घर आना-जाना था और उसके रविंद्र की पत्नी से अवैध संबंध थे।
करीब डेढ़ साल पहले जब रविंद्र ने इस बात का विरोध किया तो श्याम लाल व रविंद्र की पत्नी का मिलना जुलना बंद हो गया। रविंद्र की पत्नी ने भी श्यामलाल को साफ शब्दों में उसके घर आने से मना कर दिया था। इसी बात पर श्यामलाल बौखलाया हुआ था और वह कई दिनो से रविंद्र को रास्ते से हटाना चाह रहा था, और उसने अपने भांजे पवन और साले जीत कुमार को कुछ पैसे देकर रविंद्र की हत्या की सुपारी दे दी थी । भांजे व साले ने अपने दो दोस्त अंकित और अभिषेक के साथ मिलकर महज शराब पार्टी के खर्चे में इस घटना को अंजाम दे दिया था। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: