शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क से भागे चीते पवन को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। पवन चीते को ट्रेंकुलाइज आमोला थाना क्षेत्र के आमोला क्रेशर के पास छान गांव से किया गया। पवन को ट्रेंकुलाइज करने के लिए कूनो नेशनल पार्क की विशेष रेस्क्यू टीम छान गांव पहुंची हुई थी, जिसके द्वारा पवन को ट्रेंकुलाइज किया गया।
पवन को टीम अपने साथ कूनो नेशनल पार्क ले आई है। बता दें कि अब ओवान अब अपने नए नाम पवन के साथ एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क में विचरण करेगा। 16 अप्रेल को कूनो नेशनल पार्क से पवन नाम चीता निकलकर शिवपुरी की सीमा में प्रवेश कर गया था। इसके बाद लगातार सात दिनों से पवन चीता जिले के माधव नेशनल पार्क सहित कई गावों में भ्रमण कर रहा था।
इन सात दिनों में पवन ने चार हिरण, एक गाय के बछड़े सहित एक बकरी का शिकार किया था। चीते का पवन नाम पीएम नरेंद्र मोदी ने रखा था जब वह शिवपुरी की सीमा में घूम रहा था और आज कूनो नेशनल पार्क की टीम पवन को ट्रेंकुलाइज करके अपने साथ कूनो नेशमल पार्क ले गई। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
9 hours ago