छिंदवाड़ा: Shivani Pawar won silver जिले की शिवानी पवार ने छिंदवाड़ा के साथ-साथ मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। शिवानी ने अंडर-23 अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप के 50 किलो वेट में सिल्वर मेडल जीता है। फाइनल में अमेरिका की एमिली शिल्सन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Shivani Pawar won silver हालांकि शिवानी शुरुआत में आगे रहीं, लेकिन एमिली ने वापसी करते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। भारत का इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में 7वां सिल्वर मेडल है। शिवानी छिंदवाड़ा के उमरेट में किसान परिवार की बेटी हैं, उनके पिता ने तीनों बेटियों और बेटे को उनका करियर खुद चुनने दिया।
Read More: अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, तीन की मौत
समाज के तानों के बाद भी बेटियों को रेसलिंग के लिए पूरा सपोर्ट किया। शिवानी ने फुटबॉल के पहले ही राउंड में स्टेट भी निकाला है, जो लोग पहले उसे ताने देते है वही अब उससे मिलना चाहते हैं।
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
11 hours agoShivpuri Crime News :महिला ने बच्चे के साथ डैम में…
11 hours ago