श्योपुर। ग्राम बीलवाड़ा और गोयडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से फसल जलकर नष्ट हो गई। तेज हवा के साथ बिजली गिरने से खेतों के बीच में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 20 किसानों की 100 बीघा से ज्यादा की गेहूं की फसल जलकर ख़ाक हो गई है। हालांकि मौके पर दमकल की टीम भी पहुंची, लेकिन आग इतनी फैल गई थी कि आग बुझाना मुश्किल हो गया था।
आग हवा के साथ इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका, वहीं खेत पर मौजूद किसान सोनू मीणा के भी बिजली गिरने से पैर में और शरीर में चोटें आई है। खेतों फसलों पककर तैयार हो चुकी थी, जिसे देखते हुए विधायक ने फसलों में हुई आगजनी का जल्द ही सर्वे कराकर किसानों को पूरा मुआवजा देने की बात कही है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें