Minister-in-waiting for PM: प्रदेश में चीतों की दस्तक

प्रदेश में चीतों की दस्तक, पीएम के लिए ये मंत्री मिनिस्टिर-इन-वेटिंग

Minister-in-waiting for PM: प्रदेश में चीतों की दस्तक, सीएम शिवराज और राज्यपाल करेंगे अगवानी पीएम के लिए ये मंत्री मिनिस्टिर-इन-वेटिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: September 17, 2022 9:27 am IST

Minister-in-waiting for PM: ग्वालियर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए भी खास है। क्योंकि एमपी में 70 साल बाद एक बार फिर चीते दस्तक देने जा रहे है। नामिबिया से 8 चीते आ चुके है। यहां पीएम मोदी उन्हें कूनो के नेश्नल पार्क में छोड़ेंगे। ग्वालियर एयरवेज पर पीएम मोदी की आगवानी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। जिसके लिए पीएम ग्वालियर एयरवेज पहुंच चुके है जहां पीएम के स्वागत की पूरी तैयारियां हो चुकी है। मंत्री मिश्रा ने कहा कि चीतों के आने की शुरुआत हो चुकी है। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ प्रस्ताव बनाती है, मुंह चलाने में और करने में बहुत अंतर है। देश में जो भी क्षण गौरव का होता है प्रदेश का गौरव का होता है। वह आलोचना करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो नहीं बल्कि कांग्रेस छोड़ यात्रा चल रही है, रोज दर्जनभर बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Cheetah Returns: 70 साल पहले भारत से गायब हो गए थे चीते….यहां के राजा ने किया था आखिरी बार शिकार? जानिए भारत में चीता विलुप्त होने की पूरी कहानी

मिनिस्टिर-इन-वेटिंग

Minister-in-waiting for PM: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के लिए मिनिस्टिर-इन-वेटिंग में एमपी के कई मंत्री है। यहां प्रधानमंत्री के ग्वालियर आगमन और प्रस्थान के वक्त गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को ग्वालियर एयरपोर्ट पर मिनिस्टर-इन-वेटिंग। इसक् साथ ही राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया कूनो हेलीपेड पर मिनिस्टर-इन-वेटिंग रहेंगे। वन मंत्री कुँवर विजय शाह कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता विमुक्तिकरण स्थल पर मिनिस्टर-इन-वेटिंग रहेंगे। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कराहल हेलीपेड और कराहल वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थल पर मिनिस्टर-इन-वेटिंग रहेंगे। इसके अलावा पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया कराहल कार्यक्रम स्थल मॉडल स्कूल पर मिनिस्टर-इन-वेटिंग रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers