Leader of Opposition of municipality made serious allegations

Sheopur news: ‘2 करोड़ की जमीन को 62 लाख में बेचा..’ नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

'2 करोड़ की जमीन को 62 लाख में बेचा..' नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप Leader of Opposition of municipality made serious allegations

Edited By :  
Modified Date: April 8, 2023 / 01:05 PM IST
,
Published Date: April 8, 2023 12:50 pm IST

Leader of Opposition of municipality made serious allegations: श्योपुर। नगर पालिका श्योपुर में नेता प्रतिपक्ष सलाउद्दीन खान ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका क्षेत्र की बेशकीमती भूमियों को कौड़ियों के भाव में बेचा जा रहा है । नगर पालिका के कुछ कर्मी व पदाधिकारी इसमें मिले हुए हैं और अपने मिलने वालों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

Read more: CG Assembly Election 2023: भाजपा पूर्व अध्यक्ष के बेटे ने 50 कार्यकर्ताओं के साथ थामा कांग्रेस का दामन, इधर कांग्रेस महासचिव ने ज्वाइन की बीजेपी 

नेता प्रतिपक्ष ने कुछ जमीनों के नाम बताते हुए कहा कि पाली रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास में जिस जमीन की कीमत फरवरी महीने में 2 करोड़ तक लग चुकी थी। अब उसको मात्र 62 लाख में बेचा जा रहा है। इसी प्रकार बस स्टेंड में 15 लाख में जिस दुकान को बेचा गया, उसकी मार्केट कीमत 20 से 25 लाख हे इसी प्रकार शिवपुरी रोड स्टेडियम के पास दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, जिनको निर्माण से पहले ही बेच दिया गया।

Read more: फैक्ट्री में दबे पांव संचालित हो रहा था ऐसा काम, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर टीम ने की छापेमार कार्रवाई 

बोली लगाने से पहले न तो शहर में कोई मुनादी कराई गई और न ही प्रचार प्रसार कराया गया। नगरपालिका में इससे पहले भी कई बार भ्रष्टाचार देखने को मिला है। निर्माण कार्यों से लेकर साफ सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, वहीं श्योपुर नगर पालिका के सीएमओ ने सफाई देते हुए बताया कि यह शासन की प्रक्रिया है और नियम कायदो का हवाला देकर पूरे मामले से पडला झाड लिया।

Read more: दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी कर रहे थे आरोपी, पुलिस ने ऐसे अपने जाल में फंसाया 

नगर पालिका में कई निर्माण ऐसे हैं जो अभी तक पूरे भी नहीं हुए, लेकिन उनका भुगतान हो चुका है। कई दुकानें निर्माणाधीन है, जिनकी बोली पहले लग चुकी है। अब उनका निर्माण हो रहा है। कहीं ना कहीं नगरपलिका मैं भ्रष्टाचार का मामला उजागर हो रहा है, जिसे दबाने के लिए नगर पालिका के सीएमओ सहित अन्य कर्मचारी भी लगे हुए हैं। इस बीच नगर पालिका में विपक्ष हावी है और भ्रष्टाचार के मामले में नगर पालिका के सारे अधिकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार को उजागर कर रखा है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers