श्योपुर। एसपी आलोक कुमार सिंह ने आज गुम और चोरी हुए मोबाइलो को वापस लोगों को दिए, जिससे लोगों के चेहरे में मुस्कान लौट आई। मोबाइल वापस लौटाते हुए एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 3 महीने के भीतर यह सभी 40 मोबाइल फोन गुम हुए थे।
शिकायत मिलने के बाद इन सभी मोबाइल फोन को साइबर सेल की मदद से ट्रेस किया गया। जिन लोगों को यह खोए हुए मोबाइल मिले थे और वह अपना सिम कार्ड डालकर इनका उपयोग कर रहे थे। जिले की साइबर सेल पुलिस ने पिछले 3 महीने के भीतर जिले भर में से गुम हुए 40 मोबाइल फोन तलाशे हैं। पुलिस की ओर से इन मोबाइल फोन की कीमत साढे 5 लाख रुपए बताई गई है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: