Reported By: Swadesh Bhardawaj
,श्योपुर। Sheopur News: श्योपुर जिले के राड़ेप गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां परमिट लेने के बाद भी ग्रामीण युवक मौत के घाट उतर गया। 22 वर्षीय पवन ने बिजली के तार जोड़ने के लिए परमिट लिया था और युवक विधुत का काम कर रहा था तभी अचानक से विधुत सप्लाई चालू हो गई जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पांडोला सब स्टेसन पर प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। जिससे आवागमन भी बाधित रहा।
Sheopur News: सूचना पर एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना और तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने चक्काजाम नहीं खोलने की अपनी जिद में ही अड़े रहे। वहीं 2 घण्टे की देरी से पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों को पहले तो ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई और फिर अपनी मांगो को अधिकारियों के सामने रखा उसके बाद चक्काजाम खोला और चेतावनी दी कि अगर 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है तो आगे इससे भी बड़ा धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया जायेगा।