श्योपुर। जिले में पिछले दिनों क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों में विवाद हुआ था। इसमें बैराड़ इलाके और सवाईमाधोपुर के किन्नरों ने श्योपुर जिले के कराहल कस्बे के किन्नरों से मारपीट की थी एवं उसके साथ आप्रकृतिक कृत्य भी किया था।
किन्नरों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर श्योपुर शिवपुरी हाइवे पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। किन्नरों के प्रदर्शन से 2 घण्टे तक यातायात बाधित रहा व एम्बुलेंस को भी किन्नरों ने निकलने नही दिया।
कराहल के टीआई ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। रिपोर्ट लिखने के लिए वे 50 हजार रुपए मांग रहे हैं। किन्नरों का आरोप बैराड़ और सवाई माधोपुर के किन्नरों द्वारा एक किन्नर को जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जाने का आरोप है एवं जबरन एक किन्नर का लिंग परिवर्तन करने का भी आरोप है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr Mohan Yadav News : सीएम डॉ यादव ने…
5 hours ago