Female cheetah disappeared from the forest of Kuno

Sheopur news: कूनो प्रबंधन के हाथ खाली, नहीं मिल पा रही मादा चीता निर्वा की लोकेशन, सामने आई ये वजह

Female cheetah disappeared from the forest of Kuno कूनो प्रबंधन के हाथ खाली, नहीं मिल पा रही मादा चीता निर्वा की लोकेशन, सामने आई ये वजह

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 01:22 PM IST
,
Published Date: July 26, 2023 1:22 pm IST

Female cheetah disappeared from the forest of Kuno

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता निर्वा (निर्भया) काफी दिनों से बाहर है कूनो नेशनल पार्क से गायब मादा चीता निर्भया का कोई पता नही चल रहा है। उसके गले में लगे कालर आइडी के काम न करने के कारण उसकी लोकेशन निगरानी दल को नहीं मिल पा रही है। हालांकि, कुछ लोग निर्भया को पार्क की सीमा के बाहर देखे जाने की बात कर रहे हैं। वहीं, पिछले तीन दिन से मादा चीता निर्भया की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है।

READ MORE:  ‘आप नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा बाबा..’? डिप्टी सीएम के सामने बुजुर्ग ने हाथ में लोटा लेकर खोली अधिकारियों की पोल, वीडियो वायरल 

कूनो प्रबंधन की ट्रेकिंग टीम के हाथ अभी तक खाली है। कूनो नेशनल पार्क की ट्रेकिंग टीम अब मादा चीता निर्भया के पग मार्ग के साथ साथ ड्रोन कैमरे के माध्यम से तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने कूनो प्रबंधन के अधिकारियों को मादा चीता निर्भया ग्रामीण क्षेत्रों में देखने का बताया है। चीतों को कॉलर आईडी और उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए खुले जंगल में घूम रहे चीतों को बाड़ों में बंद करना शुरू कर दिया है।

READ MORE:  सड़क पर उतरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे, इस बात से हैं नाराज 

अभी तक 11 चीतों में 6 चीतों के रेडियो कॉलर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उतार लिए हैं तो वहीं,  अन्य चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है। बता दें कि वर्तमान में 13 चीते बाड़े में हैं, जिसमें 7 नर एवं 6 मादा चीते हैं। कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम तथा नामिबिया एंव दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उनके द्वारा अब तक 6 चीतों के रेडियो कॉलर हटाये जा चुके हैं। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers