Kuno Cheetah Death Reason: श्योपुर। कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि चीतों की मौत रेडियो कॉलर की वजह से हुई है। इसी बीच चीता प्रोजेक्ट के प्रमुख एसपी यादव का चीतों की मौत पर बड़ा बयान सामने आया है।
एसपी यादव ने कहा कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कुल 20 चीते भारत लाए गए थे, जिनमें से 14 वयस्क चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर चार चीतों का जन्म हुआ है। उनमें से एक चीता अब छह महीने का हो गया है और वह पूरी तरह से ठीक है। वहीं, अगर बात तीन शावकों की मौत की करें तो यह जलवायु संबंधी कारकों के कारण हुई है। यादव राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के सदस्य सचिव भी हैं।
चीता प्रोजेक्ट के एक वर्ष पूरे होने पर एक विशेष साक्षात्कार में एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मांसाहारी और जानवरों की निगरानी दुनिया भर में रेडियो कॉलर द्वारा की जाती है। यह एक सिद्ध तकनीक है। उन्होंने कहा, “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि किसी चीते की मौत रेडियो कॉलर के कारण हुई है। मैं कहना चाहता हूं कि रेडियो कॉलर के बिना जंगल में निगरानी संभव नहीं है।”
No cheetah in Kuno National Park died due to radio collars: Project Cheetah chief SP Yadav
Read @ANI Story | https://t.co/f6D8Mkn5FM#KunoNationalPark #cheetahdeath #MadhyaPradesh #Namibia pic.twitter.com/rOFXmomNQx
— ANI Digital (@ani_digital) September 15, 2023
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
12 hours agoSingrauli News : दो महिलाओं ने आपस में की मारपीट…
12 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
14 hours ago