MP Vidhan Sabha Chunav 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार भी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। वहीं, आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने पर भाजपा नेता दुर्गालाल विजय ने कहा, कि “…पार्टी ने टिकट देकर मुझपर जितना विश्वास जताया है मैं उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि श्योपुर से भाजपा की जीत हो… भाजपा की जीत होने पर क्षेत्र में तेज़ी से विकास होगा।”
#WATCH आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने पर भाजपा नेता दुर्गालाल विजय ने कहा, “…पार्टी ने टिकट मुझपर जितना विश्वास जताया है मैं उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि श्योपुर से भाजपा की जीत हो… भाजपा की जीत होने पर क्षेत्र में तेज़ी… pic.twitter.com/8YCVufYJ58
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: सात पूर्व विधायकों को मिला टिकट
श्योपुर से भाजपा के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय
मुरैना से रघुराज कंसाना
सेंवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल
डबरा से इमरती देवी
करैरा से रमेश खटीक
कोतमा से दिलीप जायसवाल
सिहावल से विश्वामित्र पाठक
जुन्नारदेव से नत्थन शाह
खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी
थांदला से कल सिंह भाबर
देपालपुर से मनोज पटेल
सैलाना से संगीता चारेल
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: बता दें कि भाजपा ने एमपी में अब तक 78 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सबको चौका दिया है। इसमें 7 सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सांसदों को चुनाव में उतारकर महाकोशल की घेराबंदी की गई है। सबसे ज्यादा 4 BJP सांसद महाकोशल से चुनाव मैदान में हैं। जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल, निवास से फग्गनसिंह कुलस्ते और गाडरवारा से उदयप्रताप सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं। सीधी से सांसद रीति पाठक और सिंधिया समर्थक इमारती देवी को भी डबरा से टिकट दिया गया है।
New Year 2025: भगवान के आशीर्वाद से नए साल की…
2 hours agoIPS promotion list: नए साल से पहले 9 IPS अफसरों…
12 hours ago