The municipality will be blamed for such accidents

Sheopur news: ऐसे हादसों के लिए जिम्मेदार होगी नगरपालिका, अधिकारियों और कर्मियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

ऐसे हादसों के लिए जिम्मेदार होगी नगरपालिका, अधिकारियों और कर्मियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई The municipality will be blamed for such accidents

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 11:41 AM IST
,
Published Date: April 15, 2023 11:41 am IST

श्योपुर। नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं से लोग आए दिन परेशान हो रहे हैं। आवारा पशुओं से हादसे की अगर स्थिति नहीं सुधरी तो पुलिस नगर पालिका के अधिकारियों के साथ-साथ नगरपालिका कर्मियों को दोषी माना जायेगा और फिर कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE: धमाके की आवाज से दहला गांव, दहशत में आए ग्रामीण, मची अफरातफरी 

मामला श्योपुर शहर का है जहां नगर पालिका क्षेत्र में सड़क पर आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और पशुओं की वजह से लगातार हादसे भी हो रहे हैं। इसी मामले को लेकर श्योपुर पुलिस प्रशासन भी चिंतित दिखाई दे रहा है। एसडीओपी  राजू रजक ने कहा की हमारे द्वारा नगर पालिका के साथ लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन नगरपालिका द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

READ MORE: बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 1 की मौत 2 गंभीर 

श्योपुर पुलिस प्रशासन द्वारा सिटी कोतवालीए ट्रेफिक थाना और देहात थाने से नगर पालिका को लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन नगरपालिका द्वारा आवारा पशुओं की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। अब अगर आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर कोई घटना होती है तो पुलिस नगरपालिका कर्मियों पर भी कार्रवाई करेगी । आवारा पशुओं से हादसे की अगर स्तिथि नही सुधरी तो पुलिस नगर पालिका के अधिकारियों के साथ साथ नगरपालिका कर्मियो को दोषी माना जायेगा और फिर कार्यवाई की जाएगी । IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers