Pani Se Nikli Aag: बोर खनन के दौरान पानी के साथ निकली ज्वलनशील गैस, धधकने लगी आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Pani Se Nikli Aag: बोर खनन के दौरान पानी के साथ निकली ज्वलनशील गैस, धधकने लगी आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 01:12 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 01:16 PM IST

This browser does not support the video element.

Pani Se Nikli Aag: श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बोर खनन के दौरान ज्वलनशील गैस निकलने लगी। हैरानी की बीत तो ये है कि पानी के साथ आग निकल रही है। ये देख गांव में हड़कंप मच गया है।

Read More: Women’s Undergarments Chor: अजब-गजब.. महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी करने का शौक रखता है ये चोर, CCTV देख उड़े लोगों के होश 

बड़ौदा तहसील क्षेत्र के जाखदा जागीर गांव का यह मामला बताया जा रहा है। जहां रहने वाला एक किसान अपने खेत में नया बोर खुदवा रहा था। मशीन गड्ढा खोल रही थी और काम अंतिम चरणों में था पानी भी आ गया था लेकिन इसी बीच पानी के साथ आग की तेज लपटें भी बोरवेल के गड्ढे से निकलने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, नए ट्यूबवेल खनन के दौरान पानी के साथ ज्वलनशील गैस निकल रही है। साथ ही गड्ढे से आग भी निकल रही है। यह देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।

Read More: Ladki Ki Bazaar Me Bhari Mang : दुकान पर सामान ले रही थी लड़की.. युवक ने आते ही अचानक भर दी मांग, सीधे थाने पहुंची पीड़िता 

गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने बोरवेल के गड्ढे से निकल रही आग की लपटों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।  बता दें कि पिछले साल मध्य प्रदेश के सागर जिले के बण्डा तहसील के ग्राम मुडिया गांव में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। पीएचई विभाग के द्वारा गांव में पानी की सुविधा के चलते बोर कराया जा रहा था। बोर का गड्डा कराए जाने के दौरान जब बोर से पानी नहीं निकला, तो बोर के गड्ढे से आवाज सुन ग्रामीणों ने उसके पास माचिस की तीली जलाई, जिसके चलते बोर से तेज आग की लपटें निकलने लगी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो