Pani Se Nikli Aag: श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बोर खनन के दौरान ज्वलनशील गैस निकलने लगी। हैरानी की बीत तो ये है कि पानी के साथ आग निकल रही है। ये देख गांव में हड़कंप मच गया है।
बड़ौदा तहसील क्षेत्र के जाखदा जागीर गांव का यह मामला बताया जा रहा है। जहां रहने वाला एक किसान अपने खेत में नया बोर खुदवा रहा था। मशीन गड्ढा खोल रही थी और काम अंतिम चरणों में था पानी भी आ गया था लेकिन इसी बीच पानी के साथ आग की तेज लपटें भी बोरवेल के गड्ढे से निकलने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, नए ट्यूबवेल खनन के दौरान पानी के साथ ज्वलनशील गैस निकल रही है। साथ ही गड्ढे से आग भी निकल रही है। यह देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।
गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने बोरवेल के गड्ढे से निकल रही आग की लपटों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछले साल मध्य प्रदेश के सागर जिले के बण्डा तहसील के ग्राम मुडिया गांव में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। पीएचई विभाग के द्वारा गांव में पानी की सुविधा के चलते बोर कराया जा रहा था। बोर का गड्डा कराए जाने के दौरान जब बोर से पानी नहीं निकला, तो बोर के गड्ढे से आवाज सुन ग्रामीणों ने उसके पास माचिस की तीली जलाई, जिसके चलते बोर से तेज आग की लपटें निकलने लगी थी।
▶️श्योपुर : बोर खनन के दौरान निकली ज्वलनशील गैस
▶️पानी के साथ निकली ज्वलनशील गैस
▶️पानी के साथ निकल रही आग
▶️बड़ौदा तहसील क्षेत्र के जाखदा जागीर गांव का मामला#Sheopur | #MadhyaPradesh | #BoreMining | #Gas | #ViralVideo pic.twitter.com/q2K7aHC8AL— IBC24 News (@IBC24News) October 23, 2024