Firing in Vijaypur: श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि, धनायचा गांव में आदिवासियों पर बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। हालांकि, गोली चलाने वाले एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा, वहीं अन्य लोग फरार हो गए। फिलहाल घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम धनायचा में 11 नवंबर को रात 10 बजे करीब कुछ गुंडों ने रामनिवास रावत के लिए वोट देने की बात को लेकर आदिवासियों पर की अंधाधुंध फायरिंग कर 6 लोगों को घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि, लगभग 9 बदमाश हथियार लेकर आदिवासी बस्ती में आये थे और आदिवासी लोगों को धमकाने लगे। इसके बाद मामला बिगड़ा और बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली लगने से एक आदिवासी के सीने में और हाथ में गोली लगी। दूसरे आदिवासी को एक पैर और एक हाथ में गोली लगी तो वहीं पीट में गोली लगी है।
ग्रमाणों ने एक आरोपी को पकड़ा और बांधकर उसकी पिटाई भी की। इस वारदात में आरोपी और फरियादी पक्ष दोनों घायल बताए जा रहे हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पातल लेकर पहुंची। इधर, चुनावी रंजिश के चलते विवाद की आशंका जातई जा रही है। मामले की सूचना लगते ही थाने पर भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्ठा हो गए। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर अराजकता फैलाकर गुंडागर्दी का आरोप भी लगाया है।
बता दें कि, कल यानि 13 नवंबर को विजयपुर विधानसभा सीट में वोटिंग होनी है। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी के रामनिवास रावत के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट से कुल 11 उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं। आदिवासी बहुल इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारा है। वहीं, 6 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।
श्योपुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE#Sheopur | #MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #CrimeNews
— IBC24 News (@IBC24News) November 12, 2024
Jabalpur News : स्टैंड कर्मचारी की पिटाई | GRP की…
16 hours ago