Female cheetah Asha returned to Kuno after a month

MP Kuno News: यहां एक महीने बाद घूमती मिली कूनो नेशनल पार्क से फरार हुई मादा चीता, ट्रैंकुलाइज कर लाया वापस

Female cheetah Asha returned to Kuno after a month यहां एक महीने बाद घूमती मिली कूनो नेशनल पार्क से फरार हुई मादा चीता

Edited By :   Modified Date:  June 12, 2023 / 12:10 PM IST, Published Date : June 12, 2023/12:05 pm IST

Female cheetah Asha returned to Kuno after a month

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता आशा शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमाओं से आगे अशोकनगर जिले की ओर बढ़ने लगी थी। इस बीच रविवार देर शाम आशा को ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो नेशनल पार्क के जंगल में लाया गया।

Read More: खुशखबरी… अब भारत में भी UPI से टिकट ले सकेंगे रैपिडएक्स ट्रेन के यात्री, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

कूनो वन मंडल के अफसरों ने विशेषज्ञों के साथ शिवपुरी और अशोक नगर जिले की सीमा पर आशा को ट्रेंकुलाइज कर पर बेहोशी की हालत में पिंजरे में कैद किया। पार्क में वापस लाने के बाद उसका चेक-अप किया गया और फिर विशेषज्ञों की निगरानी के बीच देर रात ही जंगलों में छोड़ दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों को जंगल के अलावा आसपास के इलाके भी काफी भाने लगा हैं।

Read More: शादी से तीन दिन पहले काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट, हल्दी की रस्म के बाद निकला था घर से

 

यही कारण है वे पार्क की सीमा लांघकर आसपास के एरिया की ओर भाग रहे हैं. पवन चीते के बाद अब मादा चीता आशा को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के आस-पास के जंगल बहुत रास आने लगे हैं। यही कारण है कि पिछले 15 दिनों से कूनो नेशनल पार्क इलाके के जंगलों की सीमा लांघ कर आशा शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमाओं से भी आगे जाने लगी है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें