श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता आशा शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमाओं से आगे अशोकनगर जिले की ओर बढ़ने लगी थी। इस बीच रविवार देर शाम आशा को ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो नेशनल पार्क के जंगल में लाया गया।
कूनो वन मंडल के अफसरों ने विशेषज्ञों के साथ शिवपुरी और अशोक नगर जिले की सीमा पर आशा को ट्रेंकुलाइज कर पर बेहोशी की हालत में पिंजरे में कैद किया। पार्क में वापस लाने के बाद उसका चेक-अप किया गया और फिर विशेषज्ञों की निगरानी के बीच देर रात ही जंगलों में छोड़ दिया गया। ऐसा माना जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों को जंगल के अलावा आसपास के इलाके भी काफी भाने लगा हैं।
यही कारण है वे पार्क की सीमा लांघकर आसपास के एरिया की ओर भाग रहे हैं. पवन चीते के बाद अब मादा चीता आशा को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के आस-पास के जंगल बहुत रास आने लगे हैं। यही कारण है कि पिछले 15 दिनों से कूनो नेशनल पार्क इलाके के जंगलों की सीमा लांघ कर आशा शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमाओं से भी आगे जाने लगी है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
2 hours ago