स्वदेश भारद्वाज, श्योपुर:
मुरैना से श्योपुर आ रही एक निजी बस में खाद्य और पुलिस विभाग ने मिलकर 7 कुंटल नकली मावा जब्त किया है । यह नकली मावा आने वाले त्योहारों पर मिठाई बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन बस स्टैंड पर ही इस मावे को खाद्य विभाग ने जब्त कर सैंपल ले लिया है और इसकी जांच के लिए भेज दिया है।
Read More: Kali Diwali : ये समुदाय मनाएगा काली दिवाली, नहीं जलेगा एक भी दिया, इस वजह से लिया फैसला..
त्योहारों के लिए लाया गया था
खाद्य विभाग निरीक्षक धर्मेंद्र जैन ने बताया कि यह 7 कट्टों में नकली मावा है और इसको सैंपल भेज दिये हैं। अलग- अलग मिठाई बनाने के लिए इस नकली मावे का इस्तेमाल किया जाता है। दीपावली और अन्य त्योहारों को लेकर मुरैना से यह नकली मावा लाया गया था । इस मावे से अनेक तरह की मिठाईयां बनकर बाजार में बिकती है। वैसे नकली मावे का कारोबार इन दिनों खूब चलता है जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है।