Worms found in food of laborers engaged in cleaning Chillar river

Shajapur News: सफाई अभियान में जुटे मजदूरों के खाने में निकली इल्लियां, कलेक्टर निवास पहुंचकर किया जोरदार हंगामा, दी ये चेतावनी

सफाई अभियान में जुटे मजदूरों के खाने में निकली इल्लियां Worms found in food of laborers engaged in cleaning Chillar river

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2023 / 11:44 AM IST
,
Published Date: June 5, 2023 11:39 am IST

Worms found in laborers’ food

शाजापुर। जिले में चिल्लर नदी की सफाई में लगे मजदूरों के खाने में बीते रविवार को इल्लियां मिलने मामला सामने आया। इससे नाराज मजदूरों ने जमकर हंगामा किया और शिकायत दर्ज करने अधिकारियों के पास पहुंचे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मज़दूरों को समझा-बुझाकर दूसरा खाना उपलब्ध करवाया।

Read More: IDBI बैंक में लगी भीषण आग, छाया धुएं का गुबार, सामने आई ये वजह 

जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में खाद विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। वह इस मामले में अधिकारियों से बात करने की कोशिश भी की पर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। इधर जानकारी लगने पर कांग्रेस नेता नरेश कप्तान ने मजदूरों के खाने में इल्लियां मिलने के मामले में जमकर अपना विरोध जताया और कहा कि इस पूरे मामले में 2 दिन के अंदर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। IBC24 से अजीत पाराशर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers