Two killed, one injured in high speed dumper and bike collision
शाजापुर। जिले के मध्य से गुजरे एबी रोड पर ट्राफिक पॉइंट के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार 3 लोगों में दो की दर्दनाक मौत हो गई इनमें से दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है की एक व्यक्ति मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे गंभीर घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने के साथ ही घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और रास्ते को साफ किया गया। मृतकों की भी पहचान हो गई है। तीनों गुलाना निवासी बताए जा रहे हैं जो किसी आयोजन में शामिल होने तराना जा रहे थे। डंपर को पुलिस ने जप्त कर लिया है और जांच में जुट गई है। IBC24 से अजीत पाराशर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: