Thieves steal ATM and mobile phones from children’s bags in exam center
शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर में अब शिक्षा के मंदिर भी चारों बदमाशों से अछूते नहीं रहे। मामला शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय का है, जहां बीते 15 मई को बीए फाइनल की परीक्षा के दौरान महाविद्यालय परिसर में रखें बैगों पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया और बैग में से मोबाइल एटीएम और नगदी चुरा ली। छात्राएं जब तक कुछ समझ पाते और कार्रवाई कर पाती जब तक एटीएम में से भी रुपए निकाल लिए।
छात्राओं ने महाविद्यालय प्रबंधन को शिकायत करने के साथ ही साइबर सेल और लालघाटी थाना पुलिस को भी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई परिणाम नहीं आने पर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर दी। बावजूद इसके इनकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है और यह थाने से लेकर कॉलेज तक के चक्कर लगा रही है। जहां एक ओर कॉलेज परिसर से उनके सामान होने के मामले में नियमों का हवाला देते हुए अपनी जवाबदारी से पल्ला झाड़ लिया।
देशभक्ति जनसेवा वाली लालघाटी थाना पुलिस मोबाइल एटीएम नगदी चोरी करने वाले बदमाशों का पता लगा लगाने की बजाय अपनी पूरी ऊर्जा छात्रा द्वारा सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को वापस करवाने के लिए छात्रा पर दबाव बनाने के लिए लगा रही है। अब ऐसे में कहीं छात्रा और उनके परिजन अपने आप को बेबस पा रहे हैं और उन्हें न्याय की और मदद की कहीं से उम्मीद नजर नहीं आ रही है। IBC24 से अजीत पाराशर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें