Rail Accident Shahdol

Rail Accident Shahdol: घटनास्थल पर पहुंचे GM और DRM, सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुई थी मालगाड़ियों की टक्कर

सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।

Edited By :  
Modified Date: April 19, 2023 / 06:12 PM IST
,
Published Date: April 19, 2023 6:12 pm IST

Rail Accident Shahdol : दपूमरे के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे की शुरूआती वजह को जानने रेलवे के जीएम और डीआरएम घटनास्थल पर पहुँच गए है। उन्होंने क्षतिग्रस्त इंजन का जायजा लिया और मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की। बिलासपुर रेल मंडल से आएं अधिकारियों के दल ने बताया की फिलहाल बंद परिचालन को शुरू करना उनकी प्राथमिकता हैं। उन्होंने माना की यह पूरा हादसा सिग्नल ओवरशूट के कारण सामने आया हैं। इसके साथ ही जीएम ने पूरे घटनाक्रम के जाँच के निर्देश दे दिए हैं।

अनुराग सांगवान ने एनडीए परीक्षा में 99.9% अंकों के साथ किया टॉप, जानें कौन हैं अनुराग जिसने रच दिया कीर्तिमान

IPL में सट्टेबाजी पर पुलिस की पैनी निगाह, दिल्ली समेत हर राज्यों की साइबर पुलिस रख रही हैं नजर

Rail Accident Shahdol : बता दें की मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। आग लगने के कारण ड्राइवर उसमें फंस गए। दोनों ही मालगाड़ियों के पांच लोको पायलट घायल हुए हैं जबकि एक की मौत हो गई है। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers