PM modi min-to-min programme

खटिया पर बैठ, ठेठ देसी अंदाज में अदिवासियों के साथ संवाद करेंगे पीएम मोदी, यहां देखें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

PM modi min-to-min programme पीएम नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश का शहडोल दौरा आज, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Edited By :  
Modified Date: July 1, 2023 / 01:22 PM IST
,
Published Date: July 1, 2023 1:15 pm IST

PM modi min-to-min programme: शहडोल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है इससे पहले दिग्गजों का प्रदेश में जमावड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में पीएम मोदी का आज आदिवासी क्षेत्र शहडोल में कार्यक्रम होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम यहां शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की लॉन्चिंग और पीवीसी आयुष्मान कार्डों के वितरण का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, पीएम जिले की स्थानीय जनजातीय, संस्कृति एवं परंपराओं से भी रूबरू होंगे।

पीएम मोदी का शहडोल दौरा मिनट टू मिनट कार्यक्रम- PM modi min-to-min programme

12.45 बजे पीएम दिल्ली एयरपोर्ट से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
2.15 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे पीएम मोदी।
2.20 बजे जबलपुर एयरपोर्ट से लालपुर हैलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे।
3.15 बजे लालपुर हैलीपेड जिला शहडोल आगमन।
3.20 बजे लालपुर हैलीपेड से सभा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।
3:25 पर हेलीपैड लालपुर आएंगे,
3:30 बजे लालपुर स्टेज सभा स्थल पर आम सभा को संबोधित कर 4:45 तक रहेंगे,
4:50 बजे पकरिया ग्राम के लिए रवाना होंगे,
1:15 घंटे का कार्यक्रम लालपुर हवाई पट्टी में। जिसके बाद पकरिया में जन जातीय समुदाय के लोगो के साथ भोजन कर जन जातीय लोगो से संवाद के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर
5 बजे पीएम मोदी ग्राम पकरिया में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
7 बजे तक पीएम मोदी पकरिया ग्राम अदिवासियों के साथ भ्रमण और संवाद करेंगे।
7.05 बजे ग्राम पकरिया से लालपुर हैलिपेड के लिए पीएम प्रस्थान करेंगे।
7.15 बजे लालपुर हैलीपेड आगमन।
7.20 बजे लालपुर हैलीपेड से एयररपोर्ट जबलपुर के लिए रवाना।
8.25 बजे जबलपुर डुमना एयपोर्ट आगमन।

ये भी पढ़ें- गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए लोग, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़

ये भी पढ़ें- एमपी दौरे पर सीएम केजरीवाल, कर सकते है कई बड़ी ऐलान, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें