शहडोल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी दौरे पर है। पीएम ने आज सिकल सेल उन्मूलन के बारें में ढेर सारी बातें की। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की विशेषता बताई साथ ही प्रदेश के आदिवासी जनता से संवाद भी किया। पीएम ने इस दौरान राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल को लॉन्च भी किया। साथ ही सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया।
यह भी पढ़े : सफेद साड़ी और प्रिंटेड ब्रा पहन नम्रता मल्ला ने ढाया कहर, फैंस बोले ‘हॅाट बेबी’
पीएम ने आगे विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा उनकी(कांग्रेस) गारंटी का मतलब है कुछ न कुछ गड़बड़ है। आज वे एक साथ आने का दावा कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। वे हमेशा पानी पीकर एक दूसरे को कोसते रहे हैं यानि विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है। ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के भले के लिए काम करती आईं हैं। जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वे ज़मानत पर बाहर घूम रहे हैं। घोटालों के आरोप में सज़ा काटने वाले एक मंच पर दिख रहे हैं। वे देशविरोधी तत्वों के साथ बैठक कर रहे हैं।
#WATCH उनकी(कांग्रेस) गारंटी का मतलब है कुछ न कुछ गड़बड़ है। आज वे एक साथ आने का दावा कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। वे हमेशा पानी पीकर एक दूसरे को कोसते रहे हैं यानि विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है। ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के… pic.twitter.com/8MNibfuiL1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
6 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
6 hours ago