BJP Jila Adhyaksh Ka Audio Viral: शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल के भाजपा जिला अध्यक्ष और परिवहन कर्मचारी के बीच मोबाईल पर बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाहन रोके जाने पर दोनों के बीच बातचीत का यह ऑडियो है, जिसमें जिला अध्यक्ष कह रहे हैं, अरे भइया भाजपा जिला अध्यक्ष बोल रहा हूं यार..। इस पर कर्मचारी जबाव देता हैं आप जिला अध्यक्ष बन गए तो क्या राष्ट्रपति बन गए। और फिर दोनों के बीच जमकर हॉट टॉक होता है।
दरअसल, यह ऑडियो सोमवार दोपहर रीवा रोड छतवई गांव के पास का बताया जा रहा है, जहां वाहन को परिवहन विभाग के कर्मचारी ने रोकी तो उन्होंने शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह से कर्मचारी की मोबाइल से बात करवाई। इस बीच दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई,जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। बता दें, कि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि IBC24 नहीं करता है।
‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ पर अमल हो, तो पांच साल…
6 hours ago