Home » Madhya Pradesh » Shahdol will get the gift of industrial development.. CM will inaugurate Regional Industry Conclave
Regional Industry Conclave : शहडोल को मिलेगी औद्योगिक विकास की सौगात.. सीएम करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, यहां देखें कार्यक्रम का शेड्यूल
Regional Industry Conclave : आज 16 जनवरी को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने वाला है।
Publish Date - January 16, 2025 / 06:41 AM IST,
Updated On - January 16, 2025 / 06:53 AM IST
भोपाल। Regional Industry Conclave : आज 16 जनवरी को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने वाला है। इसमें उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ नीति संवाद और नवाचार साझा किये जायेंगे। कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे। इन इकाइयों में 570 करोड़ रूपये का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा। कॉन्क्लेव में टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 मेगावाट थर्मल प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ रूपये का निवेश संभावित है।
सीएम का कार्यक्रम में शेड्यूल
बता दें कि मुख्यमंत्री शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज छतवई, शहडोल में आयोजित रीजिनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। सीएम सुबह 10 बजे भोपाल से 10ः35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे। डुमना एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से 10ः40 बजेे प्रस्थान कर 11ः20 बजे हैलेपैड शहडोल पहुचेंगे। मुख्यमंत्री 11ः30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे।
सीएम कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शहडोल संभाग में निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री कॉन्कलेव के समापन के बाद शाम 4ः30 बजे हैलीकॉप्टर से शहडोल से शाम 5ः10 बजे एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एक कार्यक्रम है जिसमें उद्योगपतियों, निवेशकों, और नीति निर्धारकों के बीच संवाद होता है। इसमें नई निवेश योजनाओं, उद्योगों के विकास और नवाचारों पर चर्चा की जाती है।
इस कॉन्क्लेव में कौन-कौन भाग ले रहे हैं?
इस कॉन्क्लेव में 4000 से अधिक प्रतिभागी और 2000 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी इसमें शामिल होंगे और औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे।
कॉन्क्लेव के दौरान किस प्रकार के निवेश की चर्चा होगी?
इस कॉन्क्लेव में टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 मेगावाट के थर्मल प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना जताई गई है। साथ ही 28 औद्योगिक इकाइयों के लिए 570 करोड़ रुपये का निवेश और 2600 रोजगार के अवसरों की घोषणा की जाएगी।
मुख्यमंत्री इस कॉन्क्लेव में क्या गतिविधियाँ करेंगे?
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव के उद्घाटन के दौरान 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण करेंगे, साथ ही शहडोल संभाग में निवेश प्रस्तावों पर उद्योगपतियों के साथ चर्चा करेंगे।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के समापन के बाद क्या होगा?
कॉन्क्लेव के समापन के बाद मुख्यमंत्री शहडोल से जबलपुर के लिए लौटेंगे।