राजिव पांडे, रीवा:
The Servant Stole: रीवा के समान थाना पुलिस ने सराफा व्यापारी को चूना लगाने वाले उसके दो नौकरो समेत एक अन्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं मामले पर एक अन्य आरोपी नौकर अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 62 लाख कैश और वेगेनॉर कार भी बरामद हुई है।
India News Today Live Update : सऊदी क्राउन प्रिंस ने भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी पर किया हस्ताक्षर
दरअसल, बीते दिनों सराफा व्यापारी ने किसी काम के सिलसिले से अपने तीन नौकरों को वेगेनॉर कार समेत 70 लाख रूपए कैश देकर UP के मिर्जापुर भेजा था, लेकिन किसी करणवश पैसों की डिलेवरी नहीं हुई और वापस लौटते वक्त नौकरों की नीयत बदली और वह कार समेत 70 लाख रुपय कैस लेकर फरार हो गए।
काम के सिलसिले से भेजा था मिर्जापुर
सराफा व्यापारी दिलीप सोनी सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत अशोक नगर स्थित रानी तलाब क्षेत्र के निवासी है किसी काम के सिलसिले से अपने तीन नौकरों को वेगेनॉर कार समेत 70 लाख रूपए कैश देकर UP के मिर्जापुर भेजा था, लेकिन किसी करणवश पैसों की डिलेवरी नहीं हुई। नौकरों की सूचना पर मालिक दिलीप सोनी ने उन्हें वापस लौटकर आने को कहा। सामान थाना क्षेत्र स्थित नए बस के समीप पहुंचे तीनो नौकर कार और रकम लेकर सीधा सिरमौर चौराहे की तरफ चले गए और अपना फोन बंद कर दिया।
70 लाख सहित कार लेकर फरार
फरियादी सराफा व्यापारी दिलीप सोनी ने अपने तीनो नौकरों की काफी खोजबीन की लेकीन उनका कोई सुराग नही लगा। फरियादी सराफ व्यपारी को आशंका हुई की तीनों नौकर उनकी वेगेनॉर कार और 70 लाख रूपय कैस लेकर फरार हो गए। इसके फरियादी दिलीप सोनी ने समान थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने धारा 406, 408 का प्रकरण पंजीबद्ध कर एफआईआर दर्ज की और तीनो नौकरो की तलाश शूरु कर दी।
The Servant Stole मामले पर जांच करते हुए रविवार को पुलिस ने दो मुख्य आरोपी अरविंद और मुकेश सोनी सहित रमेश साकेत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी अंकित सोनी अब भी फरार है जिसकी तालाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपीयों के पास से पुलिस ने वेगानॉर कार सहित 62 लाख 20 हजार रुपय कैश बरामद किया है और आगे की पूछताछ कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए उन्हें जुडिशियल रिमांड पर लिया गया है।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
3 hours ago