Women showed fierce form on the fifth day of Navratri: सिवनी। आज दिन में जिले भर आई महिलाएं ने जिला मुख्यालय पहुंची और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग से जुड़ी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को चिलचिलाती धूप में नगर के विभिन्न मार्गो-चौराहों से रैली निकाली।
यह विशाल रैली लगभग 1 किलोमीटर से भी अधिक लंबी थी। इसके बाद अपनी मांग पर डटी महिलाओं ने जिला अस्पताल सर्किट हाउस चौराहे से लेकर कचहरी चौक तक मानव श्रृंखला बनाई। 11 परियोजनाओं से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाए बड़ी संख्या में मौजूद होकर अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
Women showed fierce form on the fifth day of Navratri: इन दिनों चैत्र नवरात्र पर्व चल रहा है जिसके चलते जिलेभर से पहुंची आंदोलनरत महिलाओं में अधिकांश महिलाएं उपवास पर हैं। उपवास के दौरान भी भूखी प्यासी इन महिलाओं के जोश में कहीं भी कमी नजर नहीं आई। वह अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर के विभिन्न मार्गो में पैदल रैली में उत्साह के साथ जहां शामिल हुई, वहीं मध्यप्रदेश सरकार से अपनी मांगों को पूरी किए जाने के लिए नारेबाजी करते व हाथ में नारे व मांग लिखी दफ्ती लेकर सड़क पर विशाल रैली में शामिल हुई हैं। IBC24 से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
4 hours ago