Tamatar Ke Liye Bank se Loan | Tomato Prize in India

टमाटर के लिए बैंक से लोन, सब्जियों की कीमतों से परेशान थे सभी, एकराय होकर पहुंच गए बैंक..

Edited By :  
Modified Date: July 13, 2023 / 10:54 PM IST
,
Published Date: July 13, 2023 10:52 pm IST

सिवनी: टमाटर के साथ जरूरी सब्जियों की कीमतों में लगी आग से देशभर में हाहाकार है। बात टमाटर की ही करें तो बारिश के दिनों में दस से पांच रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर इस सीजन में 100 से 150 रुपये किलो से भी ज्यादा भाव में बिक रहे है। (Tamatar Ke Liye Bank se Loan) गरीब और मध्यमवर्गीय ही नहीं बल्कि अमीरों की थाली से भी टमाटर नदारद है। यही हाल दूसरी सब्जियों का भी है। हरी मिर्च ₹160 किलो, गोभी ₹120 किलो और अन्य सब्जी 80 से ₹120 के बीच में मिल रही है।

मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर मोहन मरकाम ने जताया आभार, CM भूपेश को बताया देश का नंबर 1 मुख्यमंत्री..

वही इन सबके बीच अब मध्यप्रदेश में कुछ लोगो ने टमाटर और सब्जी के लिए बैंक से लोन लेने का मन बना लिया है। आज बड़ी संख्या में लोग रैली की शक्ल में सीधे बैंक पहुंचे और सब्जियों की खरीद के लिए लोन यानि ऋण की मांग की। पूरा मामला मध्यप्रदेश के सिवनी का है।

उनका कहना है कि महंगाई के इस दौर में आम आदमी का जीना दुर्लभ हो चुका है। अभी जितने में 1 किलो सब्जी मिल रही है, इतने पैसे में 5 से 6 किलो सब्जी आ जाती थी। (Tamatar Ke Liye Bank se Loan) टमाटर के लिए लोन मांगने बैंक पहुंचे राजा मुबीन एवं उनकी टीम के साथी ने कहा कि वर्तमान में टमाटर एवं सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। किसानों और छोटे व्यापारियों की जगह बिचौलिए फायदा उठा रहे हैं। इससे आम जन परेशान है, लेकिन शिवराज सरकार और भाजपा आंख मूंदे बैठीं है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers