Reported By: Ankit Rajak
,सिवनी।Sex Racket Busted In Seoni: सिवनी में बारा पत्थर क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। एक मकान पर कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने दबिश दी। यहां से तीन युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकदी समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। आरोपी ने खुद को पत्रकार बताया था।
वहीं मामले में एसडीओपी पूजा पांडे ने बताया कि, आरोपी मोहित यादव के घर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व अन्य जगह महिला को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता था। वह खुद को पत्रकार बताता था। उसके पास से एक चैनल की आईडी भी जब्त की गई है। पिछले दिनाें से यहां देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद आर्चीपुरम बारापत्थर क्षेत्र में रेड डाली गई। मोहित यादव नाम का व्यक्ति जो संजय बघेल के घर पर किराए से रहता है।
Sex Racket Busted In Seoni: बता दें कि, माेहित के खिलाफ पहले भी रेप, छेड़छाड़ के केस दर्ज हैं। यहां से एक महिला और पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में मिले। वह पत्रकार की आड़ में अवैध धंधा कर रहा था। इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री व 48 हजार रुपए नकदी, कार, बाइक, पांच मोबाइल जब्त किए गए।
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
4 hours ago