Lawyer assaulted Patwari in Tehsil premises in Seoni

Seoni News: वकील की दबंगई, तहसील परिसर में घुसकर पटवारी से की मारपीट

Lawyer assaulted Patwari in Tehsil premises in Seoni वकील की दबंगई, तहसील परिसर में घुसकर पटवारी से की मारपीट

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 11:21 AM IST
,
Published Date: July 26, 2023 11:20 am IST

सिवनी। जिले के छपारा तहसील में मंगलवार की शाम वकील की दबंगई देखने को मिली, जहां वकील संजय बैस (Advocate Sanjay Bais) ने तहसील परिसर में घुसकर पटवारी महेंद्र तिवारी (Patwari Mahendra Tiwari) के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। पीड़ित पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी बात को लेकर गाली- गलौज करते हुए वकील आया और उसने अचानक से मारपीट शुरू कर दी।

READ MORE: मध्यप्रदेश में मौजूद है दुनिया भर की दुर्लभ घड़ियों का अनूठा ‘म्यूजियम’, 200 साल पुरानी घड़ी भी करती है टिक-टिक

पूरे घटनाक्रम के बाद पटवारी संघ थाने पहुंचा, जहां पूरी मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की। पटवारी संघ का आरोप है कि पुलिस के द्वारा मामले में FIR दर्ज नहीं की जा रही है। पटवारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी वकील के खिलाफ आज FIR दर्ज नहीं की जाएगी तो कल से पटवारी हड़ताल पर बैठ जाएंगे। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers