सिवनी। जिले के छपारा जनपद अंतर्गत आने वाले गोरखपुर ग्राम की एक महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है, जिससे वह योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही है। जीवित पर कागजों में मृत महिला सुरेशवती भलावी ने जानकारी देते हुए बताया,कि उसे समग्र आईडी में मृत घोषित कर दिया गया है।
महिला के पति ने भी सचिव उदय बेलवंशी पर जानबूझकर महिला को कागजों में मृत घोषित करने का आरोप लगाया है। महिला के द्वारा संबंधित अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला है। इस मामले में जब हमने छपारा की प्रभारी सीईओ सुमन खातानकर से इस मामले में पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि सचिव के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सिवनी से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट
#JanKarwan नगर पालिका कॉम्प्लेक्स बैकुंठपुर से LIVE
देखिए आज शाम 5 बजे सिर्फ #IBC24 पर…#CGNews | #Chhattisgarh | #Baikunthpur | @vatsal1978 | @hiteshvyas80 | @paramendramohan | @Sakhajee | @INCChhattisgarh | @BJP4CGState pic.twitter.com/HpnCmYASsr
— IBC24 News (@IBC24News) June 1, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
3 hours ago