12 year old boy died due to drowning in Majhgawan Ghat
सिवनी। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बैनगंगा नदी के मझगवां घाट पर सोमवार सुबह नहाने गये 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई, जबकि साथ गए चचेरा भाई को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पलारी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष खोब्रागढ़े ने बताया कि मृतक की पहचान जागेश्वर उर्फ अमन के रूप में हुई, वहीं कान्हीवाड़ा खमरिया गांव निवासी अनुराग अपने ननिहाल चिरचिरा गांव गर्मियों छुट्टियां मनाने आया था।
चचेरे भाई अनुराग पुत्र व अमन अपने दादा के साथ 5 जून की सुबह बैनगंगा नदी के मझगवां घाट पर नहा रहा था। बच्चों के नहाने से पहले दादा नहाकर घर की ओर जाने लगा, इस दौरान बच्चों को दादा ने साथ चलने कहा, लेकिन बच्चे नदी से बाहर नहीं आए। इसी बीच अमन नदी के गहरे हिस्से में पहुंचकर डूबने लगा जिसे बचाने अनुराग भी गहराई में उतरकर डूबने लगा। जब तक आसपास के लोगों ने देखकर दोनों को नदी से बाहर निकाला तब तक पानी में डूबने से अमन की मौत हो गई थी। सिवनी से संवाददाता अंकित रजक की रिर्पोट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
11 hours agoShivpuri Crime News :महिला ने बच्चे के साथ डैम में…
11 hours ago