SEONI NEWS: Fire broke out in trucks filled with gunny bags

SEONI NEWS : बारदानों से भरे ट्रकों में लगी आग, जलकर खाक हुए दोनों ट्रक, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

Fire broke out in 2 trucks : जिले के नरेला गांव में बारदान से भरे दो ट्रक पर आग लग गई। यह पूरा मामला जिले सिवनी के नरेला गांव में बारदानों

Edited By :  
Modified Date: April 6, 2023 / 02:07 PM IST
,
Published Date: April 6, 2023 2:04 pm IST

सिवनी : Fire broke out in 2 trucks : जिले के नरेला गांव में बारदान से भरे दो ट्रक पर आग लग गई। यह पूरा मामला जिले सिवनी के नरेला गांव में बारदानों से भरे दो ट्रक जलकर खाक हो गए। आग को काबू करने सिवनी जिला मुख्यालय सहित बरघाट और छपारा से बुलाई गई। पांच दमकल वाहनों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल घटना के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन ने आग लगने की घटना पर कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी।

Read more : महंगी हो जाएगी खाने की चीजें…! RBI की बैठक में लिए गये ये बड़े फैसले

Read more : Burhanpur news: बोरिया-बिस्तर लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे आदिवासी, कर रहे ऐसी मांग 

सिवनी से संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers