भोपाल, आठ फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में जकड़ कर भारत भेजना सही नहीं है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय बजट का ब्यौरा साझा करते हुए यह टिप्पणी की और उन्होंने बजट को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस सप्ताह की शुरूआत में अमेरिका से भारत भेजे गए अवैध प्रवासियों के साथ किए गए व्यवहार के बारे में आठवले ने कहा कि उन्हें बेड़ियों में जकड़ कर भेजना गलत है।
अमेरिकी सेना का एक विमान 104 अवैध प्रवासियों के साथ बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)