Reported By: Kavi Chhokar
, Modified Date: December 22, 2023 / 01:02 PM IST, Published Date : December 22, 2023/1:02 pm ISTसीहोर। Sehore News: शीतलहर के चलने और मौसम सर्द होने का प्रभाव सिर्फ इंसानो को ही नहीं भगवानों को भी प्रभावित करने लगा है। सर्द मौसम के चलते जहां एक ओर तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे सर्द मौसम और तापमान में गिरावट के चलते भक्त भी अपने आराध्य के लिए चिंतित होने लगे हैं।
Sehore News: नगर के प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर और चिंतामन गणेश मंदिर में भक्तों ने अपने आराध्य को गर्म कपडे पहनना शरू कर दिए है और इसके पीछे का कारण पूछे जाने पर बताया कि चूंकि मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो भगवान की मूर्तियों में प्राण वायु का संचार होने लगता है जिसके कारण भगवानों को भी मनुष्यों की तरह हर मौसम प्रभावित करता है और इसलिए भगवान को ठंड के समय गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं।
Gwalior News : पैरोल पर जेल से बाहर आए युवक…
3 hours ago