Reported By: Kavi Chhokar
, Modified Date: March 4, 2024 / 01:01 PM IST, Published Date : March 4, 2024/1:01 pm ISTसीहोर। Sehore Rudraksha Mahotsav: सीहोर में 7 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाले रुद्राक्ष मोहत्सव के लिए सभी तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इस रुद्राक्ष मोहत्सव के दौरान 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के सीहोर आने की संभावना जताई जा रही है। IBC24MADHYA. से खास चर्चा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 7 मार्च से 13 मार्च तक कुबेश्वर धाम पर होने वाले रुद्राक्ष मोहत्सव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस बार के रुद्राक्ष मोहत्सव के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के आने की सम्भवना है। श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखकर कुबेश्वर धाम समिति और प्रशासन मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हैं। तकरीबन 300 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। पीने के पानी की पूरे कुबेश्वर धाम में जगह-जगह व्यवस्था होगी।
श्रद्धालुओं के लिए होगी ये सुविधाएं
वहीं सीहोर आने वाले भक्तों के लिए निशुल्क भोजन ,चाय ,नाश्ते के प्रबंध भी कुबेश्वर धाम समिति की ओर से रहेगी। भोजन व्यवस्था के लिए आधुनिक भोजन शाला का निर्माण किया गया है जिसमें मशीनों के माध्यम से भोजन बनाया जाएगा और नित्य प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए नए-नए व्यंजन प्रसादी के रूप में वितरित किए जायेंगे। श्रद्धालुओं के रुकने के लिए नगर के धर्मशालाओं सहित अनेको स्थानों पर निशुल्क रुकने की व्यवस्था की गई है। इधर पिछले रुद्राक्ष मोहत्सव के दौरान हुई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए समिति ने रुद्राक्ष मोहत्सव के दौरान रुद्राक्ष वितरण न करने का फैसला लिया है।
डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की होगी मौजूदगी
Sehore Rudraksha Mahotsav: वहीं प्रसाशन भी रुद्राक्ष मोहत्सव को लेकर युद्धस्तर पर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का कार्य कर रहा है। मोहत्सव के दौरान भक्तों के लिए दस बिस्तरों का icu सेंटर के अलावा हेल्थ डेस्क की व्यवस्था की जा रही है जिनमें 24 घंटे डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा। इसके अलावा बस स्टैंड व रेलवे स्टैंड से कुबेश्वर धाम तक का किराया निर्धारित किया गया है। खाद्य सामग्री भी निर्धारित दरों पर बेची जाएगी। 5 मार्च से इंदौर व भोपाल की ओर से आने वाले भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया। मोहत्सव के दौरान पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था रहगी इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था मोहत्सव स्थल पर रहेगी।
बीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई: अधिकारी
12 hours agoSuicide Attempt in MP : दर्द की इंतहा, कौन सुने…
13 hours ago