Reported By: Kavi Chhokar
,सीहोर। Sehora News: सीहोर के बड़िया खेड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में संचलित एक टोस्ट फैक्टरी द्वारा फैक्टरी से निकले अवशिष्ट खाने से 11 गोवंश की मौत हो गई। बजरंग दल की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया। फैक्टरी प्रबंधन ने टोस्ट बनाने के दौरान निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थ को फैक्टरी के बाहर खुले इलाके में फेंक दिया गया था जिसे खाने से 11 गायों की मौत हो गई।
Read More: Ravivar Ke Upay : रविवार के दिन करें ये अचूक उपाय, सूर्यदेव की कृपा से चमक उठेगी किस्मत
वहीं घटना की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस और खाद विभाग टीम फैक्टरी पहुंची। बता दें कि फैक्टरी में एक्सपायरी डेट के टोस्ट भारी मात्रा में मिलने के चलते खाद विभाग ने फैक्टरी सील कर दी।
Sehora News: वहीं कोतवाली पुलिस ने फैक्टरी मालिक धीरज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फैक्ट्री में पुरानी डेट की कई सामग्री सड़े गले सामग्री रखी मिली। उसी से टोस्ट बनाए जाते हैं। टोस्ट निर्माण के दौरान निकले अवशिष्ट को फैक्ट्री के आसपास सड़क के किनारे फेंक दिए जाते हैं जिसे 11 गौवंश ने खाया तो उनकी मौत हो गई। वहीं टोस्ट दुकानों पर भी सप्लाई किए जाते हैं नई पन्नी में नई तारीख डालकर टोस्ट की सप्लाई दुकानों में कई जाती रही है।