Sehore borewell Rescue update: सीहोर। मध्य प्रदेश, सीहोर के मुंगावली में बोरवेल में फंसी ढाई साल की सृष्टि को बचाने की तमाम प्रयास नाकाम साबित होते जा रहे हैं जैसे-जैसे वक्त बढ़ रहा है सृष्टि को बचाने की उम्मीदें भी कम हो रही हैं। सृष्टि के रेस्क्यू ऑपरेशन में एक और बुरी खबर आई है। कन्वेंशनल मैथर्ड से रोड डालकर हुक से बच्ची को बाहर लाने की कोशिशें नाकाम हो गई है। अब गड्ढे से सारी रोड रस्सी और हुक बाहर निकाले गए है।
Sehore borewell Rescue update: अब एनडीआरएफ की टीम सिर्फ खुदाई पर कंसंट्रेट कर रही हैं। बोरवेल से सटे हुए पुराने गड्ढे में खुदाई शुरू हो गई है। इसके अलावा पर लाल में एक और गड्ढा बनाया जा रहा है सृष्टि इस वक्त 3 तरफा मुसीबत झेल रही है एक तो जैसे जैसे मशीनों का वाइब्रेशन हो रहा है सृष्टि गड्ढे में और अंदर तक धरती जा रही हैं। कल शाम को 20 फीट गहराई में फंसी सृष्टि और 100 फीट तक पहुंच चुकी है।
Sehore borewell Rescue update: बच्ची को बचाने के लिए बोरवेल के 5 फीट की दूरी पर बराबर गड्ढा खोदा जा रहा है। जिसमें से अब तक सिर्फ 30 फिट ही गड्ढे की खुदाई हुई है। खुदाई के कारण जो कंपन महसूस हो रही है उससे बच्ची और नीचे धंसती जा रही है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि 100 फीट गड्ढा खोदकर निकालने में 2 दिन का समय भी लग सकता है। बता दें मासून की लगातार कैमरे से मानिटरिंग की जा रही है लेकिन लंबे समय से कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल खुदाई का काम भी थोड़ी धीरे कर दिया है। मौके पर मौजूद प्रशासन और रेस्क्यू की टीम लगातार बच्ची को निकालने की कोशिश में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें- महाकौशल से कांग्रेस का होने जा रहा शंखनाद, 12 जून को महिलाओं का वचन पत्र जारी करेंगी प्रियंका गांधी
ये भी पढ़ें- इस बार एमपी में के विधानसभा चुनाव में गरमाएगा ये मुद्दा, इस वर्ग को साधने में जुटी पार्टियां
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
मप्र : शराब पीने का वीडियो प्रासरित होने के बाद…
6 hours ago