Sehore Pitai News

Muslim Woman Beaten: बीजेपी को वोट देकर आई मुस्लिम महिला का देवर ने किया ऐसा हाल, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Sehore Pitai News बीजेपी को वोट देना मुस्लिम महिला को पड़ा भारी, देवर ने भाभी के साथ की मारपीट, शिकायत दर्ज, वीडिया वायरल

Edited By :   Modified Date:  December 9, 2023 / 12:47 PM IST, Published Date : December 9, 2023/11:53 am IST

Sehore Pitai News: सीहोर। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। इसके बाद सीहोर से चौंकाने वाले मामला सामने आया है। यहां एक महिला को भाजपा को वोट देना भारी पड़ गया। बीजेपी को वोचट देकर आई एक मुस्लिम महिला से साथ बरबरता की गई। ये काम किसी और ने नहीं बल्कि खुद के देवर ने की। जैसे ही देवर को ये बात पता चली की महिला बीजेपी को वोट देकर आई है इस बात से नाराज देवर ने भाभी की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Sehore Pitai News: अब इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला 4 दिसंबर यानी मतगणना के अगले दिन का बताया जा रहा है। जिसके बाद महिला ने अपने ही देवर पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी देवर पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सीहोर के ग्राम बरखेड़ा हसन गांव की रहने वाली 30 साल की समीना बी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची थी। वहां पहुंचकर उसने घटना की जानकारी दी।

Sehore Pitai News: यहां उसने बताया कि “मैं और मेरा पूरा परिवार 4 दिसंबर को बीजेपी की जीत की खुशियां मना रहे थे। जिसके चलते देवर जावेद को इस बात का पता चल गया कि मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि बीजेपी को वोट दिया है। जावेद कट्टर कांग्रेसी है उसे हमेशा से इस बात की नाराजगी रहती है कि हम बीजेपी को सपोर्ट करते हैं। पहले तो उसने अपशब्द कहे और फिर डंडे-लाठी से मार-पीट करने लगा। मारपीट में देवर की पति ने भी साथ दिया।”

Sehore Pitai News: पीड़िता समीना का कहना है कि भाजपा को वोट देना मेरा अधिकार था भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं का मुझे खूब लाभ मिल रहा था। लेकिन मेरे देवर का मुझे भाजपा को वोट देने की सजा देने का कोई अधिकार नहीं बनता है।

ये भी पढ़ें- MP CM Race: सीएम फेस की रेस को लेकर महिला विधायक का बड़ा बयान, शिवराज को लेकर कह दी ऐसा बात

ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले पर हुई NSA की कार्रवाई, इस बात पर मची थी तनातनी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें