Sehore Pitai News: सीहोर। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। इसके बाद सीहोर से चौंकाने वाले मामला सामने आया है। यहां एक महिला को भाजपा को वोट देना भारी पड़ गया। बीजेपी को वोचट देकर आई एक मुस्लिम महिला से साथ बरबरता की गई। ये काम किसी और ने नहीं बल्कि खुद के देवर ने की। जैसे ही देवर को ये बात पता चली की महिला बीजेपी को वोट देकर आई है इस बात से नाराज देवर ने भाभी की बेरहमी से पिटाई कर दी।
Sehore Pitai News: अब इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला 4 दिसंबर यानी मतगणना के अगले दिन का बताया जा रहा है। जिसके बाद महिला ने अपने ही देवर पर बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी देवर पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सीहोर के ग्राम बरखेड़ा हसन गांव की रहने वाली 30 साल की समीना बी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची थी। वहां पहुंचकर उसने घटना की जानकारी दी।
Sehore Pitai News: यहां उसने बताया कि “मैं और मेरा पूरा परिवार 4 दिसंबर को बीजेपी की जीत की खुशियां मना रहे थे। जिसके चलते देवर जावेद को इस बात का पता चल गया कि मैंने कांग्रेस को नहीं बल्कि बीजेपी को वोट दिया है। जावेद कट्टर कांग्रेसी है उसे हमेशा से इस बात की नाराजगी रहती है कि हम बीजेपी को सपोर्ट करते हैं। पहले तो उसने अपशब्द कहे और फिर डंडे-लाठी से मार-पीट करने लगा। मारपीट में देवर की पति ने भी साथ दिया।”
Sehore Pitai News: पीड़िता समीना का कहना है कि भाजपा को वोट देना मेरा अधिकार था भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं का मुझे खूब लाभ मिल रहा था। लेकिन मेरे देवर का मुझे भाजपा को वोट देने की सजा देने का कोई अधिकार नहीं बनता है।
ये भी पढ़ें- MP CM Race: सीएम फेस की रेस को लेकर महिला विधायक का बड़ा बयान, शिवराज को लेकर कह दी ऐसा बात
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले पर हुई NSA की कार्रवाई, इस बात पर मची थी तनातनी
भाजपा को वोट देने पर व भाजपा की जीत की ख़ुशी मनाने पर देवर ने लाड़ली बहना भाभी की जमकर पिटाई की….
महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी और पिता के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर कार्यवाही की माँग का ज्ञापन सौपा…
मामला सीहोर का….
कांग्रेसियों तुम्हारा अत्याचार अब नहीं चलेगा , तुम बचोगे… pic.twitter.com/05MWF1LO7A
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 8, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
7 hours agoमैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते,…
10 hours ago