Army will rescue Srishti from borewell: सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुगावरी गांव में ढाई साल की सृष्टि के बोरवेल में गिर जाने के बाद से उसे निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सृष्टि को निकालने का अभियान कल दोपहर से ही चल रहा है। इसके लिए छह पोकलिन और जेबीसी मशीन लगी हुई है। कई प्रयास विफल होने के बाद सीएण शिवराज के निर्देश पर ऑर्मी को बुलाया गया। अव मासूम को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम की मदद करेगी।
Army will rescue Srishti from borewell: करीब 100 फीट गहके बोरबेल में फंसी मासूम को बचाने के लिए आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए है। आर्मी के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। आर्मी के 5 अधिकारी मौके पर मौजूद है जो पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ के साथ मिलकर नई प्लानिंग बना रहे है। ऑर्मी के अधिकारी अब तक का ऑपरेशन और दिक्कतों को समझ रहे है। इसके बाद जरूरत के हिसाब से इक्विपमेंट्स और जवान बुलाए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि 2 बजे तक आर्मी की एक टुकड़ी मोर्चा संभाल लेगी।
ये भी पढ़ें- “कसमें वादे, प्यार वफा सब बातें है, बातों का क्या ” जानें इस गाने के माध्यम से क्या कहना चाहते है प्रदेश के गृहमंत्री
ये भी पढ़ें- ये चार दिन एमपी की राजनीति के लिए बेहद खास, दोनों पार्टियों ने कसी कमर, जानें क्या रहेगा खास
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
14 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
16 hours ago